हिंदी दिवस: कन्या महाविद्यालय में मनाया गया, विजेताओं को किया पुरस्कृत

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्थानीय किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय शाजापुर में आज स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. शेरू बेग ने हिंदी दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना होंगे। छात्राओं को हिंदी विषय के अतिथि विद्वान डॉ. संदीप कुमार सिंह ने हिंदी भाषा के विकास के लिए छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही हिंदी की उपयोगिता को बताया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी. मूंदड़ा, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी नीतेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अतिथि विद्वान शबाना कुरैशी ने किया एवं आभार प्रयोगशाला तकनीशियन दीपिका गुप्ता ने माना।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
महाविद्यालय में गत दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिनके विजेताओं एवं सहभागिता करने वाली छात्राओं को भी कार्यक्रम के दौरान प्रमाण-पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
Source link