हादसे के बाद जागा पीडब्ल्यूडी: कलेक्टर के सख्त रुख के बाद खितौला-उमरियापान मार्ग पर किया गया पैचवर्क, बस पलटने से हुई थी एक युवक की मौत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Patchwork Done On The Khitoula Umariapan Road After The Strict Stand Of The Collector, A Young Man Died Due To Bus Overturning
कटनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जबलपुर जिले के खितौला से उमरियापान के बीच सड़क हादसे में हुई एक मौत के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग जाग गया है। विभाग ने सड़क पर पैचवर्क का कार्य शुरू कर दिया है। गड्ढे भरे जा रहे हैं और मार्ग पर पड़े पेड़ों को भी हटाया जा रहा है।
ढीमरखेड़ा एसडीएम नदीमा शीरी ने बताया कि खितौला-उमरियापान मार्ग के गड्ढों को गिट्टी से भर गया है। साथ ही खितौला-उमरियापान के पकरिया के पास पेड़ को हटा दिया गया है। सड़क के पैच वर्क और पेड़ को हटाने का कार्य भी किया गया है।
बतादें कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश के बाद गुरुवार को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने पोड़ी खुर्द के दोनों स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर के निर्देश पर मार्ग में पड़ने वाले खतरनाक मोड़ों पर बैरियर लगाने के लिए प्रतिवेदन भोपाल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि बीते मंगलवार जबलपुर से शहडोल जा रही बस पकरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसके बाद स्थल निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन वहां पहुंचे थे। जिसके बाद कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क के गड्ढों का पैचवर्क और सड़क पर पड़े पेड़ को हटाने, आस-पास की झाड़ियों और टहनियों की कटाई-छटाई कराने के लिए कहा था।
Source link