Chhattisgarh

हादसे का डर,सड़क किनारे खड़े कई ट्रेलर पर कारवाई.. सड़क दुर्घटना के ग्राफ को बढ़ाते हुए देखकर

कोरबा। सडक़ दुर्घटना के ग्राफ को बढ़ाते हुए देखकर विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान को संचालित करने के साथ कार्रवाई तेज कर रखी है। सडक़ के किनारे असुरक्षित रूप से खड़े वाहनों को लॉक किया गया और पेनाल्टी भी लगाई गई। आगे भी इस तरह की कार्रवाई करने की बात की गई है।
ट्रैफिक पुलिस में मोटरसाइकिल एक्ट की धारा 117/177 के अंतर्गत अनेक ट्रेलर गाडिय़ों को निशाने पर लिया और पेनाल्टी की।

मेजर ध्यानचंद चौराहा रुमगारा और सर्वमंगला चौराहे के आसपास सडक़ के किनारे इस कार्रवाई को किया गया। ट्रेलर गाडिय़ों को उनके ड्राइवर ने यहां पर असुरक्षित रूप से मौके पर खड़ा कर दिया था। जबकि यह व्यस्त क्षेत्र है और ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका मजबूत रहती है। विभिन्न क्षेत्रों में सडक़ दुर्घटनाओं के पीछे ऐसे फैक्टर सामने आ चुके हैं। ऐसे मामलों में आवागमन करने वाले लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। पिछले कुछ महीना में हुए रोड एक्सीडेंट की समीक्षा करने के साथ ट्रैफिक पुलिस ने इस दिशा में ध्यान दिया और अभियान को हाथ में लिया।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ट्रैफिक डीएसपी डीके सिंह और निरीक्षक तेज सिंह यादव के मार्गदर्शन में एएसआई मनोज राठौर, रामनारायण रात्रे व मैदानी अमले के द्वारा कार्रवाई की गई। बताया गया कि इस कड़ी में अनेक ट्रेलर वाहनों को लॉक किया गया। नियम विरुद्ध पार्किंग के लिए कार्रवाई हुई। पुलिस ने कहा की मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान के अंतर्गत शहरी और अन्य क्षेत्रों में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के लिए इस प्रकार के कदम लगातार उठाए जाते रहेंगे। पुलिस का यह भी कहना है कि वर्ष 2024 में हुए सडक़ हादसों और उनमें नुकसान के अनुपात में इस वर्ष अब तक की घटनाओं में काफी कमी आई है और कैजुअल्टी भी कम हुई है।

इन सबसे अलग हटकर पुलिस का प्रयास इस बात को लेकर है कि शून्य दुर्घटना लक्ष्य के साथ एक सुरक्षित आवागमन को बहाल करने के लिए काम करें। जब ऐसा होगा तो निश्चित रूप से आदर्श स्थिति बनेगी और लोगों को सडक़ पर चलने के मामले में अपनी संपूर्ण जिम्मेदारी का भली भांति एहसास भी होगा।

Related Articles

Back to top button