हाईकोर्ट के वकील को ठगने वाला गिरफ्तार: झारखंड के देवघर में छिपा था, ठगी के 50 हजार रुपए भी बरामद

[ad_1]
ग्वालियर12 मिनट पहले
ग्वालियर साइबर सेल ने 2 महीने पहले हाईकोर्ट के अधिवक्ता के साथ हुई ठगी के मामले में फरार आरोपी को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है। पुलिस एक आरोपी को पूर्व में ही पकड़ चुकी है। ठग के पास से 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
यह था पूरा मामला
DSP क्राइम ब्रांच ऋषिकेश मीणा ने बताया कि गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया का हाईकोर्ट स्थित यूनियन बैंक में अकाउंट है। 15 अगस्त 2022 को उनका फोन पे काम नहीं कर रहा था, जिस पर उन्होंने फोन पे अपडेट करने के लिए उसका यूपीआई नंबर बदला। इसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर को कॉल किया। मैनेजर का कहना था कि फोन-पे कस्टमर केयर पर बात करनी पड़ेगी, बैंक की तरफ से सब कुछ सही है।
एडवोकेट भदौरिया ने फोन-पे कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर निकाला। एडवोकेट को इंटरनेट से जो नंबर मिला, उस पर कॉल किया तो वहां से जवाब मिला कि उनकी परेशानी को अभी दूर कर दिया जाएगा। इसके बाद भदौरिया के मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया और उन्होंने एडवोकेट को बताया कि उन्हें एक एप डाउनलोड करिए, उसकी लिंक भेजी जा रही है। फिर एक लिंक भेजी जिस पर एनीडेस्क एप डाउनलोड हो गया। ठग वहां से जो डिटेल पूछते रहे और एडवोकेट डिटेल बताते गए। कुछ देर बाद एडवोकेट के पास मैसेज आया कि 1 लाख रुपए उनके यूनियन बैंक के खाते से डेबिट हुए हैं। मैसेज आते ही एडवोकेट भदौरिया को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने बैंक प्रबंधन को कॉल किया, लेकिन तभी एक मैसेज और आया, जिसमें 99 हजार 999 रुपए निकल गए। इसके बाद जाकर उन्होंने खाता ब्लॉक कराया और पुलिस को सूचना दी।
ठग से पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उनके साथ कई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका एक साथी फरार हो गया था। पुलिस ने रविवार को झारखंड से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एडवोकेट से ठगे गए 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Source link