हाईकोर्ट के आदेश पर अमल: गणपति नाका थाना पुलिस ने स्थायी चौकी स्थापित की, कैमरे लगाए, जमीन विवाद के चलते कोर्ट ने दिए थे चौकी स्थापित करने के निर्देश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Ganpati Naka Police Station Set Up A Permanent Police Post, Installed CCTV Cameras, Due To Land Dispute, The Court Had Given For Setting Up The Post

बुरहानपुर (म.प्र.)12 मिनट पहले

गणपति नाका थाना क्षेत्र में दरगाह ए हकीमी ट्रस्ट और इच्छेश्वर हनुमान मंदिर संचालन समिति के बीच जमीन विवाद का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसी बीच कुछ दिन पहले कोर्ट ने शांति व्यवस्था कायम रखने व दोनों समुदाय के पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विचाराधीन जमीन पर स्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने का आदेश दिया।

कोर्ट के आदेश पर गणपति नाका पुलिस ने यहां स्थाई पुलिस चौकी स्थापित कर ली है। जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। साथ ही पुलिस तीसरी नजर यानी सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रख रही है।

2 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा-वहां कोर्ट द्वारा एक स्थायी रूप से चेक पोस्ट बनाने और पुलिस अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया था। जिसके बाद चेकपोस्ट स्थापित कर दो पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी यहां 24 घंटे तैनात रहेंगे।

गणपति नाका थाना प्रभारी टीकमचंद शिंदे ने कहा किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने। आसामाजिक तत्व न आ सकें इसलिए यहां चौकी हाईकोर्ट के आदेश पर स्थापित की गई है।

यह है मामला

दरअसल दरगाह ए हकीमी और इच्छेश्वर हनुमान मंदिर संचालन समिति के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। मंदिर समिति सदस्यों की मांग है कि जमीन का सीमांकन किया जाए। इसे लेकर 27 अक्टूबर से मंदिर समिति सदस्य अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन चौथे दिन सांसद, पूर्व मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों भूख हड़ताल समाप्त कराई थी।

एसडीएम ने 3 नवंबर को सीमांकन कराने की बात कही थी। तहसीलदार द्वारा पत्र जारी कर समिति बना दी गई थी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यहां स्थायी चौकी भी स्थापित कर दी जहां पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। अतिक्रमण नहीं हटने पर संत पुष्करानंद महाराज ने समाधी लेने, रोड जाम करने की धमकी थी। एसडीएम ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर 3 नवंबर को सीमांकन कराने की बात कही थी। वहीं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी कहा था कि अगर 3 नवंबर को सीमांकन नहीं हुआ तो 4 नवंबर को वह धरना देंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button