हाइवे पर चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग: पास में मौजूद ढाबे के संचालक ने लोगों के साथ मिलकर बुझाई आग

[ad_1]
शिवपुरी40 मिनट पहले
शिवपुरी में कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर सुरवाया गांव के पास धान की पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि पास ही में मौजूद ढाबा संचालक विवेक गुर्जर और ग्रामीणों ने मशक्कत कर सिंगल फेज पानी की मोटरें चलाकर आग पर काबू पा लिया। अन्यथा ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगने की वजह से बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।
ट्रैक्टर ट्रॉली में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
जानकारी के अनुसार, रामवीर गुर्जर ट्रैक्टर में करेरा से धान की पराली भरकर लौट रहा था। तभी सुरवाया निकलते ही शिवपुरी ढाबे के पास लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से धुआं उठता देखा। जिस पर ट्रैक्टर-ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को एक तरफ खड़ा कर दिया ग्रामीणों ने पानी की मोटर चला कर आग को बुझाया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। संभावना जताई जा रही है कि ट्रैक्टर के पीछे उजाले के लिए अलग से लाइट लगा दी गई थी। संभवतः उसी में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
Source link