हर घर आयुर्वेद पहुंचाने की मुहिम: ग्रामीणों को आयुर्वेद विभाग ने औषधीय पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित, गांव में बांटी नि:शुल्क दवा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- The Ayurveda Department Inspired The Villagers To Plant Medicinal Plants, Distributed Free Medicine In The Border Village
डिंडौरी10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आयुष विभाग के डॉक्टरों ने रविवार को 7वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर करंजिया विकासखंड के गोपालपुर गांव में जाकर हर घर आयुर्वेद पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर ग्रामीणों को औषधीय पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया, और नि:शुल्क दवाइयां भी बांटी।
हर घर पहुंचे आयुर्वेद, सब लगाए औषधीय पौधे
औषधालय प्रभारी राकेश कुमार तेकाम (औषधि संयोजक) ने ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उप सरपंच गोवर्धन सारीवान ने भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में गोपालपुर पंचायत के उपसरपंच, पंच तथा गांव के गणमान्य नागरिक एवं औषधालय का समस्त स्टाफ राकेश कुमार तेकाम, संध्या मानिकपुरी आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला धुर्वे उपस्थित रहीं। शिविर में आयु-रक्षा किट का वितरण किया गया। प्रभारी द्वारा आयुर्वेद का दैनिक जीवन मे महत्व की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों से पांच औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
Source link