हवाईयात्रा: भोपाल-उदयपुर फ्लाइट आज से; हफ्ते में 3 दिन चलेगी, रायपुर अब सप्ताह में 4 दिन

[ad_1]

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इंडिगो ने कम किए भोपाल-रायपुर फ्लाइट के दिन, किराया पहुंचा 9 हजार। - Dainik Bhaskar

इंडिगो ने कम किए भोपाल-रायपुर फ्लाइट के दिन, किराया पहुंचा 9 हजार।

इंडिगो मंगलवार यानी एक नवंबर से भोपाल-उदयपुर फ्लाइट चलाने जा रही है। हालांकि इस फ्लाइट को भोपाल से रायपुर के बीच चल रही इंडिगो की डेली फ्लाइट के 3 दिन के शेड्यूल (मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) में ही चलाया जाएगा। जबकि बचे चार दिन इसी शेड्यूल में भोपाल रायपुर फ्लाइट जारी रहेगी। इसके चलते भोपाल-रायपुर का आने-जाने का किराया 9 हजार रुपए तक पहुंच गया है। हालांकि फिलहाल भोपाल-उदयपुर फ्लाइट का दोनों तरफ का किराया 3150 रुपए ही दर्शा रहा है।

इन फ्लाइट्स का शेड्यूल ऐसा रहेगा

भोपाल-उदयपुर फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाइट कहां से कहां प्रस्थान आगमन किराया
6ई-7973 भोपाल-उदयपुर शाम 5:20 6:50 ~3150
6ई-7974 उदयपुर-भोपाल शाम 7:20 रात 8:40 ~3150
भोपाल- रायपुर फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाइट कहां से कहां प्रस्थान आगमन अभी किराया
6ई-7568 भोपाल-रायपुर शाम 5:20 6:50 ~8300-9600
6ई-7569 रायपुर-भोपाल शाम 7:20 रात 8:40 ~6300-8600
स्रोत: इंडिगो बुकिंग के अनुसार।

अहमदाबाद फ्लाइट से थी लिंक…

भोपाल से रायपुर के बीच इंडिगो की फ्लाइट दो नवंबर से हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार और सोमवार को चलेगी। अभी यह अहमदाबाद फ्लाइट के साथ लिंक होकर प्रतिदिन चलाई जा रही थी। अब कंपनी ने इसके दिन कम कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button