हर महीने मिल रहा एक हजार मरीजों को लाभ: रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 नई डायलिसिस मशीनों का विधायक ने किया लोकार्पण, रोजाना हो रहा 40 लोगों का उपचार

[ad_1]
रीवा30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 90 लाख रुपए की लागत की 10 अतिरिक्त हीमो डायलिसिस मशीनों का रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विंध्य के लिए एक बड़ी सौगात है। यहां गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। किडनी के मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व से 10 डायलिसिस मशीनें स्थापित हैं। जिनमें प्रतिदिन लगभग 30 से 40 मरीजों की डायलिसिस की जाती है।
मरीजों की अधिकता के कारण मशीनें कम पड़ने लगीं थी। इस कमी को दूर करने के लिए नई डायलिसिस मशीनों का उपयोग हो सकेगा। अब किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को डायलिसिस के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विधायक ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के लिए चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। अपेक्षा की कि इसी तरह का उत्कृष्ट कार्य चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर सुपर स्पेशलिटी के सहायक प्राध्यापक डॉ. रोहन द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा एक हजार डायलिसिस प्रतिमाह रीवा सपुर स्पेशलिटी अस्पताल में की जा रही हैं। 10 अतिरिक्त मशीनों के स्थापित हो जाने से रीवा के आसपास सतना, सीधी, सिंगरौली और पन्ना जिलों के मरीजों को भी डायलिसिस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रभारी डीन डॉ. प्रियंक शर्मा, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ. अवतार सिंह, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. रंजीत झा, डॉ. एसके त्रिपाठी, डॉ. ऋषि गर्ग, डॉ. कार्तिकेय शुक्ला, डायलिसिस इंचार्ज कृष्णा सिंह सहित चिकित्सक एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
Source link