बच्चों को रौंदने वाले हादसे में बड़ा खुलासा: घर के सामने खड़ी थी कार, उसी नंबर की बोलेरो से हो गया एक्सीडेंट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Panna
- The Car Was Parked In Front Of The House, The Bolero Of The Same Number Met With An Accident
पन्ना5 घंटे पहले
पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क हादसे के बाद एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां पर एक ही नंबर की दो बुलेरो गाड़ियां सामने आई है। जिसमें एक गाड़ी अजयगढ़ नगर परिषद के चेयमैन के परिवार की है, तो वहीं सेम नंबर की गाड़ी से बीती रात्रि दुर्घटना में एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई। हालांकि अब पुलिस ने हादसा करने वाली बुलेरो कार के कागजातों की जांच कर रही है।
मामला पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र का है। यहां मंगलवार की रात धरमपुर के गुलाबीपुर गांव में तेज रफ्तार बुलेरो कार ने दो बच्चों को टक्कर मार दी। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर घटनास्थल से कुछ दूरी पर गाड़ी को छोड़कर भाग गया। घटना में एक 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। दूसरा बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घर के सामने खड़ी कार से कैसे हुआ एक्सीडेंट
पुलिस ने बुलेरो कार को जब्त कर लिया, लेकिन जब सुबह होते ही कार मालिक कमलेश गुप्ता की नींद खुली और उन्होंने कार से एक्सीडेंट की खबर सुनी। जिसमें उनकी बुलेरो कार का नंबर था, तो उनके होश उड़ गए कि आखिर घर के सामने खड़ी कार से एक्सीडेंट कैसे हो गया?

दोनों कार का एक ही नंबर
जिस कार ने दुर्घटना को अंजाम दिया है। उसमें एमपी 35 सीए 1405 की नंबर प्लेट लगी हुई थी। सैम नंबर कमलेश गुप्ता की बुलेरे कार का है। दोनों कार अलग-अलग है, लेकिन मामला पेंचीदा जरूर है। पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। दुर्घटनाकारित बुलेरो कार के ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जिसके बाद हादसे को अंजाम देने वाली कार की हकीकत सामने आ पाएगी।

हादसे से जुड़ी खबर देखने के लिए क्लिक करें… पन्ना जिले में बोलेरो ने दो बच्चों को रौंदा:घर के सामने खेल रहे बच्चों पर चढ़ाई गाड़ी, एक की मौत
Source link