मुरैना में नवविवािहता फांसी पर झूली: रात में खाना खाकर पति बच्चे सो गए, सुबह फांसी पर झूलते मिली

[ad_1]

मुरैनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के हिंगौना कला गांव में एक नवविवाहिता फांसी पर झूल गई। सुबह जब उसके परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह झूलती मिली। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर दिया है। घटना सोमवार की है। बता दें, कि मुरैना गांव निवासी कविता कुशवाह, उम्र 28 वर्ष की शादी 6 वर्ष पूर्व हिंगौनाकला निवासी अनुराग कुशवाह के साथ हुई थी। शादी के 6 वर्ष के दौरान कविता को दो बेटे व एक बेटी हुई। पति-पत्नी में किसी ने किसी बात को लेकर छोटा-मोटा विवाद चलता रहता था। रविवार की रात कविता का उसके पति के साथ कुछ विवाद हुआ। रात को पति व बच्चों को उसने खाना खिलाकर सुला दिया। जब घर के सभी सदस्य सो गए तो उसने रात में फांसी लगा ली। सुबह जब सभी लोग जागे तो उन्होंने उसे फांसी पर झूलते पाया।

जानकारी देता परिजन

जानकारी देता परिजन

सिविल लाइन थाना पुलिस ने उतारी लाश
फांसी के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को उतारकर उसका पंचनामा बनवाया व लाश का पीएम कराया।

पीएम हाउस पर मजूद परिजन

पीएम हाउस पर मजूद परिजन

मायके वालों की नहीं कोई शिकायत
सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में नवविवाहिता के मायके वालों को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने ससुरालीजनों पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

परिजन पीएम हाउस पर

परिजन पीएम हाउस पर

कहती है पुलिस
कविता कुशवाह नामक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। लाश का पंचनामा बनाकर पीएम करा दिया गया है। फिलहाल इस मामले में कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है।
प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी, सिविल लाइन, मुरैना

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button