Chhattisgarh

प्रदेश में बढ़ते अपराध एवं अपराधियों को दिये जा रहे संरक्षण के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया गृहमंत्री के पुतले का दहन

जांजगीर-चाम्पा, 29 फरवरी। कुछ महिने पूर्व प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली भाजपा की
प्रदेश सरकार के आते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है । पिछले 2 महिने में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व
गृहमंत्री विजय शर्मा के क्षेत्र में ही 20 से अधिक गंभीर अपराधिक मामले सामने आये हैं । जिनमें अधिकतर
मामलों में सरकार द्वार अपराधियों को संरक्षण देते हुए पीड़ित परिवार के लोग न्याय की आस में भटक रहे
हैं । इन्हीं विषयों को लेकर आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस
अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में नगर के कचहरी चौक में सैकड़ों की तादात में उपस्थित युवा कांग्रेस
पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गृहमंत्री के पुतले का दहन करते हुए प्रदेश में बिगड़ती
कानून व्यवस्था का दोषी मानते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने प्रदेश
की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध की गतिविधि से पूरे प्रदेश
में हाहाकार मचा हुआ है। सरगुजा से लेकर सुकमा तक अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। वहीं प्रदेश सरकार
अपराध पर नियंत्रण व लगाम लगाने के बजाय अपराधियों को धर्म के आधार पर संरक्षण प्रदान कर रही है।
। गृहमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में एक मामले में धर्म विशेष के लोगों के विरूद्ध देश द्रोह की कार्यवाही
करते हुए उनके घरों में बुल्डोजर चलवा रहे हैं वहीं उनके विधानसभा में महामहिम राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों
के रूप में जने जाने वाले नागा डबरा के 3 बैगा आदिवासियों को जलाकर मारने वाले अपराधियों के विरूद्ध
सामान्य धाराओं के तहत कार्यवाही कर रही है साथ ही उनके ही विधानसभा क्षेत्र में साधरम यादव पर गौ
तस्करी का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट उतारने वाले लोगों के विरूद्ध भी सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही
न कर अपराधियों को संरक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है और दूसरी तरफ यह सरकार चुप है । मृतक
राधराग यादव के परिवार को न्याय दिलाने में लगे उनके परिवार और उनके रामाज के लोगों को अबतक
आशानुकुल जवाब या आश्वासन सरकार की ओर से नहीं दिया गया है। बल्कि मृतक के परिजनों को
शक्कर मिल में नौकरी देने व मुआवजा देने की बात कही जा रही है । ऐसी असंवेदनशील सरकार और
उसके गृहमंत्री विजय शर्मा के नाकामी उजागर हो गयी है। उन्हें अब अपने पद पर रहने का कोई नैतिक
अधिकार नहीं रह गया है। कांग्रेसजन उनके इस्तीफे की मांग करते हैं तथा प्रदेश में बिगड़ती कानून
व्यवस्था को लेकर आने वाले दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जायेगा ।

इस दौरान प्रमुख रूप से इंका नेता दिनेश शर्मा, नपा अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वय विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्दिकी, महामंत्री शिशिर द्विवेदी व अजीत सिंह राणा, इंका नेता
कमलेश बाबा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पप्पू शर्मा, रफीक
खान, राघवेन्द्र ब्यास, इंका नेत्री मुस्कान परबीन, महासचिव गौरव सिंह, विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला, हर्षवर्धन सिंह, सौरभ सिंह, उत्तम पाटले, दिनेश महत, भोलू यादव, परमेश्वर निर्मले, प्रमोद सिंह, देव कुमार पाण्डेय, बहादुर यादव, आकाश सिंह दिलीप कश्यप, संतोष दुबे, प्रशांत सिंह, गुड्डु पठान, अजीत गढ़ेवाल, अतिक कुरैशी, बिसाहू महंत, राहुल रात्रे, शाहरूख खान, पवन देवांगन, राहुल बंजारे, हरीश दुबे, लाला साहू, बल्लु, शाहबाज खान, संस्कार राठौर, छोटू करियारे, प्रवीण यादव, भोला राठौर, अभिलाष गढ़ेवाल, कल्लू रोहिदास, विनोद सारथी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button