हरिजन बस्ती में जन सुनवाई: शिवसेना ने ग्राम पंचायत कुबरी के ग्रामीणों से की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा, आंदोलन करने की बनाई रणनीति

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- Shiv Sena Discussed Various Problems With The Villagers Of Kubari Gram Panchayat, Made A Strategy To Agitate
सीधी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिवसेना जिला इकाई की ओर से गोपद बनास तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुबरी के हरिजन बस्ती में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समस्या निवारण के लिए जन सभा का आयोजन किया गया है ।
वहीं शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि सीधी मुख्यालय से करीब 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर कुबरी ग्राम पंचायत है। जहां आज भी लोगों को कई तरह की समस्याएं हैं। कुछ पिछड़ा समाज के गरीब शोषित परिवार बंधुआ मजदूरी बनकर जीवन यापन करने को मजबूर है।
वहीं संगठन की ओर से पीड़ित परिवारों की समस्याओं को सुनकर उनकी अधिकारों की लड़ाई दिलाने के लिए सभा रखी गई। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 20 में रास्ते करीब 500 मीटर की गंभीर समस्या है।

जहां कई वर्षों पूर्व गांव के ही बुद्धिजीवी सामाजिक वरिष्ठ जनों की ओर से इन पीड़ित परिवारों के निकासी के लिए अपने निजी की पट्टे की भूमि देकर रास्ता निकाल दिया था। जहां पंचायत की ओर से रास्ते का निर्माण भी कर दिया गया था। लेकिन दबंगों के ओर से बंद कर दिया गया है।
गांव की प्रमुख समस्याएं
ग्रामीणों की शिकायत रही कि आज तक कुंबरी पंचायत में श्मशान घाट का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे आए दिन भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 200 घरों की आबादी के बीच मात्र एक हैंडपंप है, जिससे पानी भरने या पीने के लिए भारी समस्या उठानी पड़ती है। वहीं नल जल योजना सिर्फ नाम बस के लिए है।
किसी भी प्रकार का लाभ नल जल का नहीं मिल पा रहा। फर्जी तरीके से पैसा गबन कर लिया गया लेकिन आज भी इन गरीबों को नल जल का कोई लाभ नहीं मिल रहा। इन सारी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के बीच बैठक रखी गई। वह निर्णय लिया गया कि उनके हक की लड़ाई के लिए हम आंदोलन की राह चुनेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे।
Source link