Chhattisgarh

हरदीबाजार से बाबाधाम देवघर जाने के लिये अंतिम जत्था हुवा रवाना

हरदीबाजार – मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार व हनुमान भक्तों के द्वारा मंगलवार को देवघर बाबाधाम (झारखंड) के लिये रवाना हुये।सावन माह के प्रथम सफ्ताह में मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदी बाजार व हनुमान भक्तों के द्वारा अमरनाथ जम्मू बाबा बर्फ़ानी की पैदल यात्रा किये थे वहां से आने के बाद सावन के अंतिम सफ्ताह में बाबा बैजनाथ धाम यात्रा के लिए बजरंग चौक संकटमोचन हनुमान मंदिर से दर्शन कर अंतिम जत्था बस स्टैंड हरदीबाजार से रवाना हुआ। बाबाधाम जाने वालों में माँ दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, उपाध्यक्ष दुर्गेश डिक्सेना, सुनील जायसवाल, प्रताप कंवर, दिलीप राठौर, नरेंद्र अहीर रवाना हुये।

Related Articles

Back to top button