हरदा SDM ने जारी किए आदेश: हंडिया के पेड़ी घाट और पानी की टंकी घाट पर स्नान रहेगा बैन, अन्य घाटों पर कोई रोक नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • There Will Be A Ban On Bathing At Handia’s Pedi Ghat And Water Tank Ghat, There Is No Restriction On Other Ghats

हरदा34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर नर्मदा किनारे हंडिया एवं नेमावर घाट पर भूतड़ी अमावस्या पर हजारों की संख्या में स्नान करने के लिए श्रद्धालु के पहुंचने की संभावना है। 25 सितंबर को सर्व पित्र मोक्ष अमावस्या है। इसे भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है। इस दिन हंडिया और नेमावर में लाखों श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने पहुंचते हैं।

हरदा एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने हंडिया के पेड़ी घाट एवं पानी की टंकी घाट पर पानी की गहराई अधिक होने और किनारों पर दलदल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन दोनों घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने बताया कि हंडिया सहित नर्मदा के अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्नान के लिए बड़ी संख्या में नर्मदा स्नान को आने को लेकर व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम कर कर्मचारियों ओर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

अमावस्या को लेकर हरदा एसडीएम ने जारी किया आदेश।

अमावस्या को लेकर हरदा एसडीएम ने जारी किया आदेश।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button