हरदा में लाड़ली लक्ष्मी योजना: नपा अध्यक्ष ने योजना के नाम से किया पथ और वाटिका का लोकार्पण, फीता काटकर किया शुभारंभ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- NAPA President Inaugurated The Path And Garden In The Name Of The Scheme, Cut The Tape And Inaugurated
हरदा7 मिनट पहले
प्रदेश सरकार एवं महिला बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना तहत बुधवार को जिला मुख्यालय पर नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने लाडली लक्ष्मी पथ और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कमेडिया ने कहा कि बालिकाओं के सम्मान को बढ़ाने को लेकर सरकार की यह अभिनव पहल है। लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को ‘थीम बेस्ड वाटिका’ के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इस वाटिका का उपयोग लाड़ली बालिकाओं के जन्मोत्सव एवं उनसे संबंधित सभी कार्यक्रमों में भी किया जाएगा।

केंद्र के नारे को साकार करती है योजना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की एक और बड़ी विशेषता है कि यह ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे को सच्चे अर्थों में साकार करती है। इस योजना को पढ़ाई से जोड़ने का उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई पैसों की बाधा को दूर करना है। शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिसे देश के अन्य राज्यों ने फॉलो किया है। बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने के विजन को नई गति, नई ऊर्जा, नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।

मप्र स्थापना दिवस समारोह के दौरान आयोजित लाड़ली उत्सव के तहत शहर में लाडली लक्ष्मी पथ के रूप में पोस्ट ऑफिस से नपा के बीच के रास्ते का चयन किया है। जिसमें लगभग 3000 वर्गफीट है। जिसके दोनों तरफ बालिकाओं हित को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी रहेगी। इसी तरह लाडली लक्ष्मी वाटिका हंडिया रोड पर सिविल लाइन स्थित नक्षत्र वाटिका को चुना है।
लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे से जो पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने के साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करेगा। इस अवसर पर कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, महिला बाल विकास अधिकारी संजय त्रिपाठी मौजूद रहे।
Source link