हरदा में नदी में लापता हुए दो युवक: सिराली की स्यानी नदी में मिला एक का शव, दूसरे के तलाश जारी

[ad_1]
हरदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर निवासी दो युवा शुक्रवार रात करीब 9 बजे अपने किसी काम से ग्राम खुदिया गए थे। शनिवार सुबह परिवार के लोगों को दीपक राजपूत (30) का शव स्यानी नदी के किनारे पानी में मिला। दूसरा युवक शुभम राजपूत लापता है। पुलिस व होमगार्ड के जवान उसकी नदी में तलाश कर रहे हैं।
सिराली थाना प्रभारी मदन कुमार पंवार ने बताया कि रात करीब 12 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम खुदिया नदी पर एक युवक का शव नदी में पड़ा है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव की शिनाख्त दीपक राजपूत निवासी विक्रमपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि रात करीब 8 बजे 2 लोगों की चिल्लाने की आवाज नदी के पास आ रही थी। इसके बाद आवाज आना बंद हो गई, दो पहिया वाहन नदी के किनारे खड़ा था। जब ग्रामीणों को शक हुआ तो ग्रामीण इकट्ठे होकर नदी किनारे पहुंचे, आगे जाकर देखा कि दीपक राजपूत का शव नदी में पड़ा मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।


शुभम राजपूत।

Source link