हरदा में दादाजी सरकार ने कहा: नर्मदा को बचाने के लिए सरकारों का मुंह ताकना बंद करें नर्मदा प्रेमी

[ad_1]
हरदा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदा जिला मुख्यालय की विश्नोई समाज धर्मशाला में गुरुवार को समर्थ गुरु दादाजी सरकार की धर्मसभा हुई। इसमें बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों ने हिस्सा लिया। धर्म सभा को संबोधित करते हुए दादाजी सरकार ने कहा कि हरि की भूमि को हरीभरी रखे यही हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी का संरक्षण आम लोगों के जागरूक हुए बिना सम्भव नहीं है। नर्मदा नदी के साथ साथ हमें पेड़-पौधों, जल, नदियों और पहाड़ों को भी बचना होगा। जिस तरह भगवान ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर समाज को पर्वतों के महत्व का संदेश दिया है। हम सभी को अपने आसपास के पहाड़ों, नदियों ओर पेड़ों को बचाने के लिए सरकारों का मुहं ताकना बंद करना होगा।
अभी भी नहीं संभले तो गंभीर परिणाम होंगे
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नर्मदा की सच्चे मन से परिक्रमा करता है, उसे प्रभु की प्राप्ति होती है। जब से हमने अपने निजी स्वार्थों के चलते प्रकर्ति का दोहन किया जब से हम सभी पर संक्रमण का प्रभाव तेज हो गया है। यदि हम अभी भी नहीं संभले तो हमें प्रकृति से छेड़छाड़ करने से होने वाले नुकसान के परिणामों मो भुगतने तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जन्म देने वाली एवं पालन पोषण करने वाली हमारी मां होती है। उसी तरह से हमें निःशुल्क हवा पानी एवं प्रकाश देने वाली प्रकृति भी हमारी मां है। अपनी मां की रक्षा के लिए सभी को उसके संरक्षण का संकल्प लेना होगा। दादाजी सरकार ने 26 महीने से अन्न का त्याग कर नर्मदा जल पर रहकर उपवास कर रहे हैं।
Source link