हरदा में आरटीओ चैकिंग का डर: ऑटो चालकों ने घर पर खड़े किए वाहन, पालकों को होना पड़ा परेशान, निर्देश-वैध दस्तावेजों के साथ ही रिक्शा का हो संचालन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Auto Drivers Parked Vehicles At Home, Parents Had To Worry, RTO’s Instructions To Operate Rickshaws With Valid Documents
हरदा34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोमवार सुबह से ही जिला मुख्यालय पर ऑटो चैकिंग का असर देखने को मिला। एक दिन पहले सोमवार को चैकिंग की सूचना के बाद ऑटो चालकों ने अपने वाहनों को घरों पर खड़ा कर दिया। जिसके चलते पालकों को बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ा।
स्कूली वाहनों और ऑटो से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। स्कूली वाहनों और ऑटो के दस्तावेजों की जांच की जा रही है जिसमें फिटनेस, परमिट सहित अन्य जरूरी इंतजाम देखे जा रहे हैं।
दस्तावेजों में कामियां पाए जाने पर आरटीओ ने सख्त रूख भी अपनाया हुआ है। सोमवार को ऑटो चालकों ने पालकों को बिना सूचना दिए अपने ऑटो नहीं चलाए। लोगों को जब ऑटो नहीं आने की सूचना मिली तो अपनी गाड़ियों से आना पड़ा।
राजधानी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता अजय पारे ने बताया कि उनकी बेटी को रोजना ऑटो आता है।लेकिन निर्धारित समय होने के बाद जब ऑटो चालक को फोन लगाया तब उसने नही आने को कहा। जिसके बाद वे अपनी बेटी और पड़ोस में रहने वाले एक अन्य बच्चे को स्कूल छोड़ने गए।
इसी तरह अन्य पालकों को भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ा। ऑटो चालक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि हमने जिला मुख्यालय पर करीब 300 ऑटो चालकों को फिटनेस सहित अन्य जरूरी दस्तावेज साथ रखने के साथ ऑटो चलाने के दौरान ड्रेस पहनने को भी कहा है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास कुछ दस्तावेज कम होंगे पर जल्दी ही उनकी पूर्ति कर लेंगे।
परमिट, फिटनेस व वेध दस्तावेज रखने वाले ऑटो चालकों को डरने की जरूरत नहीं
इस मामले को लेकर जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए जिले में लगातार नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिन भी ऑटो चालकों के पास परमिट, फिटनेस, बीमा व वेध दस्तावेज है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओवरलोडिंग कर ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जा रही है।
Source link