National

हरतालिका तीज व्रत के दिन पति ने कर दी पत्नी की हत्या, शराब के नशे में दी वारदात को अंजाम

Bihar Crime बिहार के गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मांझा चर्तुभुज में एक शराबी पति ने हरतालिका तीज व्रत के दिन ही अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि ग्राम मांझा चर्तुभुज निवासी संजू देवी की शादी 4 साल पहले आरोपी छोटन राम के साथ हुई थी। जिससे दोनों के दो बच्चे भी है। बताया जाता है कि शादी के पहले से ही आरोपी पति आदतन शराबी है। जिसे छुड़ाने के लिए उसकी पत्नी देवी-देवताओं की पूजा पाठ करती थी। बताया जा रहा है कि शराबी पति को आज महिला का व्रत रखना पसंद नहीं आया और उसने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।इतना ही नहीं आरोपी ने उसके शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए उसे फांसी में टांग दिया। जिसके बाद आरोपी ने बताया कि वह कुछ देर के लिए बाहर गया और जब आकर देखा तो उसकी पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ था। मृतिका के परिजनों ने बताया कि आरोपी दामाद हैवान था और वो गुस्से में उनकी बेटी का मुंह पानी में भी डुबो देता था। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button