हरतालिका तीज की पूजन शुरू: सुहागन महिलाओं ने पति की लंबी आयु और युवतियों ने अच्छे वर के लिए रखा निर्जला व्रत

[ad_1]
रायसेन4 घंटे पहले
रायसेन हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए और युक्तियों ने अच्छे वर के लिए निर्जल व्रत रखा। दिन भर महिलाएं पूजन की तैयारी करने के बाद शाम को घरों घर और सामूहिक शहर के मंदिरों में फुलेरा बांध कर पूजा अर्चना शुरू की। रायसेन शहर के गोपालपुर रामपुर गंजबाजार संस्कार मंदिर पर सामूहिक पूजा अर्चना करने सैकड़ों महिलाएं एकत्रित हुई मंदिर पुजारियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना कराई गई। महिलाओं द्वारा पूरी रात्रि में भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन के साथ अन्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।


खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us