
नईदिल्ली : भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या अपने फार्म में लौट चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ भी हार्दिक पंड्या ने टीम के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाए थे। कम स्कोर होने की वजह से आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी नहीं आ सकी थी।
पंड्या का धमाकेदार प्रदर्शन
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या खराब फार्म से गुजर रहे थे। हार्दिक पंड्या के फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर रखने की भी नसीहत दी जा रही थी। कई दिग्गजों का मानना था कि हार्दिक पांड्या को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना सही नहीं है। लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही मुकाबले में आलोचकों की बोलती बंद कर दी।
हम भारतीय जहां भी जाते हैं, छा जाते हैं
आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने दिल जीतने वाली बात कही है। पंड्या ने कहा कि देश के लिए खेलना हमेशा बहुत खास होता है। यह हमेशा गर्व की बात है। मैं वर्ल्ड कप में योगदान दे पाया हूं। ईश्वर हमेशा दयालु रहा है। हार्दिक पंड्या ने कहा कि अच्छा लग रहा है हम भारतीय जहां भी जाते हैं, छा जाते हैं। दुनिया पर राज करते हैं। हमें जो समर्थन मिल रहा है यह देखकर अच्छा लग रहा है।
अब पाकिस्तान से होगा सामना
भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का फॉर्म में आना टीम के लिए अच्छी खबर है। हार्दिक पंड्या पिछली बार भी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से दमदार प्रदर्शन किया था। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान को खासा परेशान किया था। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर से हार्दिक पंड्या टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वह गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं।