सर्राफा व्यापारी की दुकान पर हुई लाखों की चोरी: छत पर ताला काट कर हुए अंदर दाखिल; पिछले 9 दिनों में हुई दूसरी बड़ी चोरी

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)8 घंटे पहले

राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर में चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोल रही हैं। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने ख़िलचीपुर के मेन मार्केट में स्थित सराफा कारोबारी पन्नालाल ब्रजमोहन सर्राफ की दुकान से करीब 40 लाख से ज्यादा के सोने चांदी के जेबर चुरा लिए।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

चोरों ने दुकान की छत के गेट को बेल्डिंग मशीन से काट कर दुकान में घुसे और करीब 40 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण समेट ले गए। बुधवार सुबह 11 बजे दुकानें खुलने पर चोरी का पता चला। दुकान मालिक संजय सर्राफ ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद ख़िलचीपुर एसडीओपी आनन्द राय,व जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़, सहित डॉग और फिंगरप्रिंट ऐक्सपर्ट मौके पहुचे और छानबीन शुरू कर दी। ख़िलचीपुर में पिछले 9 दिनो में चोरों ने यहा दूसरी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, 9 दिन पहले 10 अक्टूबर को बड़ी गली में वार्ड नम्बर 12 में चोरों ने शिक्षक योगेश शर्मा के घर से करीब 10 लाख के आभूषणों की चोरी की थी।

दुकान के मालिक ख़िलचीपुर निवासी संजय ने बताया कि उनकी सर्राफ के मेन मार्केट में पन्नालाल ब्रजमोहन सर्राफ के नाम से सोने चांदी के आभूषण की दुकान है। जिसको संजय और उनके भाई राजेश चलाते है। मंगलवार रात 11 बजे रोजाना की तरह दोनों भाई अपनी- दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार की सुबह 11 बजे उनकी दुकान का कर्मचारी राजू ने दुकान का शटर खोला तो हक्का-बक्का रह गया।

दुकान के अंदर सामन बिखरा पड़ा था। उसने दुकान मालिक को घर जाकर सूचना दी ।दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे तो दुकान की छत से लेकर दुकान के अंदर के 6 ताले के कुंदे कटे हुए थे। ओर तिजोरी खुली थी।दुकान में रखे करीब 40 से 50 लाख से आभूषण जिसमें 250 ग्राम सोना व 40 से 50 किलो चांदी के आभूषण गायब थे।

पुलिस की कार्यप्रणाली से व्यापारियों में दहशत

जिले के खिलचीपुर नगर में चोरी की बढ़ती वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। इलाके के लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस रात्रि गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है । अगर पुलिस सही मायने में रात्रि में चेकिंग अभियान चलाए तो चोरी की वारदातों पर लगाम लगाया जा सकता है।

चोर छत पर छोड़ भागे मशीन

आभूषण की जिस दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उस दुकान में चोरी करने के लिए चोर अपने साथ बैल्डिंग मशनी लेकर आए थे ,जिससे उन्हीने छत के गेट का ताला भी काटा है। और वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान की छत पर जल्द बाजी में चोर बैल्डिंग मशीन छोड़ भागे । जिस पर ख़िलचीपुर के एक युवक का नम्बर लिया है। जिसको पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई ।

CCTV कैमरे में कैद हुए संदिग्ध युवक

चोरी की घटना को लेकर ख़िलचीपुर एसडीओपी आनन्द राय ने पुलिस टीम से नगर के सभी जगहों पर लगे CCTV कैमरे खंगालने को कहा है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दुकान के आसपास लगे सभी कैमरों को चैक किया जा रहा है। जिसमें कुछ संदिग्ध युवक कैमरे में कैद हुए है। अब पुलिस फुटेज के आधार पर इन अज्ञात चोरों की तलाश में लगी हुई है। क्योकि नगर में 10 दिनों में ये दूसरी बड़ी चोरी की वारदात हुई है।

पास की दुकान में भी किए चोरी के प्रयास

जिस दुकान में चोरों ने चोरी की है। उनके ही परिवार की पन्नालाल राधा मोहन नाम से एक और ज्वैलरी की दुकान है। दोनों की छत लगी हुई है । इस दुकान के छत के गेट के भी चोरों ने ताले काटने के प्रयास किए थे। लेकिन किसी कारण से वह दूसरी दुकान में चोरी नही कर पाए।

इस मामले में एसडीओपी आनन्द राय का कहना है कि, चोरी कितने की हुई है। इसकी जांच की जा रही है,फिलहाल अभी CCTV कैमरों को चैक किए जा रहे है। हमारी पूरी इस आरोपियों पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button