Chhattisgarh

हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का कोरिया पुलिस ने किया आयोजन

0.”महिला पेट्रोलिंग’ एवं इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर किया गया लॉन्च

0.किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए ताकत से ज्यादा हिम्मत की आवश्यकता होती है – एसपी कोरिया

03 अक्टूबर माननीय। मुख्य्मंत्री छत्तीसगढ़ के आव्हान पर ‘हमर बेटी हमर मान’ कार्यक्रम आयोजन किया जाना था। जिस पर दिनांक 02.10.2022 दिन रविवार को घड़ी चौक बैकुंठपुर में पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक कोरिया रोहित झा के मार्गदर्शन में हमर बेटी हमर मानकार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम रवि गुप्ता द्वारा मार्शल आर्ट्स के तरीको से बताया गया कि किस तरह बेटियां अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है। इसके पश्चात ए एस पी कोरिया ने सुरक्षित रहने के उपायो से उपस्थित बेटियों और महिलाओ को परिचित कराया, इसके पश्चात कार्यक्रम में एसपी कोरिया ने विस्तारपूर्वक बेटियों और महिलाओ हेतु बनाये गए क़ानून और उनके अधिकारो के बारे में चरचा की उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए ताकत से ज्यादा हिम्मत की आवश्यकता होती है। उक्त कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं कवि योगेश गुप्ता द्वारा बेटियों पर सुंदर काव्य पाठ किया गया। सम्यक क्रांति के प्रबंधक समवर्त कुमार रूप ने ‘जिनकी हो बेटियां वो ये कहते है’ गाना गा कर समा बाँधा इसके बाद युवा संगीतकार आयुष नामदेव नेओ री चिरैया’ गाना गया।

यह भी पढ़ें:-5 करोड़ के पार हुआ छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं उनकी टीम ने “महिला पेट्रोलिंग’ वाहन एवं इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया जो महिलाओ द्वारा शिकायतों पर निरंतर कार्यवाही करता करेगा। सभी ने उक्त कार्यक्रम की बहुत सराहना की एवं पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा रहें इस कार्यक्रम में अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। करीब 100150 कि संख्या में लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती कविता ठाकुर, पुलिस अनुविभगीय अधिकारी बैकुंठपुर ने किया। उक्त कार्यक्रम में श्याम लाल मधुकर उप पुलिस अधीक्षक, रमेश पुरैना सूबेदार, श्रीमती रम्भा साहू उप निरीक्षक, सुश्री ममता करकेट्टा उप निरीक्षक, राजीव गुप्ता सहायक उप निरिक्षक-अ सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button