Chhattisgarh

हनुमान धारा में डूबने से तीन छात्रों की मौत, SDRF ने खोज के बाद निकाले शव, परिजनों में मातम

जांजगीर-चांपा, 11 दिसंबर। हनुमान धारा त्रिदेव घाट में नहाने गए तीन स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गई। आज SDRF की टीम ने लगभग पांच घंटे की खोजबीन के बाद गुरुवार सुबह उनके शव बरामद किए। मृतकों की पहचान रूद्र, युवराज और नेलशन के रूप में हुई है, जो क्रमशः 5वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र थे और मनका पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी होने पर तीनों बच्चे बुधवार सुबह करीब 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा नहाने पहुंचे थे। शाम तक उनके घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी अंतिम स्थिति का पता लगाया गया। तलाशी के दौरान त्रिदेव घाट के पास बच्चों की साइकिलें, कपड़े और चप्पलें मिलीं।

सूचना मिलते ही चांपा पुलिस, SDRF टीम और SDM पवन कोसमा मौके पर पहुंचे। बच्चों की खोज के लिए हसदेव नदी का जल प्रवाह अस्थायी रूप से रोका गया, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन को गति मिल सके। रात होने के कारण अभियान रोकना पड़ा, जिसे गुरुवार सुबह 6 बजे फिर शुरू किया गया। लगभग 50 मीटर दूर नदी के भीतर से तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए BDM अस्पताल भेजा गया है। SDM पवन कोसमा ने बताया कि तीनों बच्चों के परिजनों को आकस्मिक मृत्यु सहायता के रूप में प्रत्येक 4 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। साथ ही हनुमान धारा क्षेत्र में दुर्घटना संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button