Chhattisgarh

हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा, 13 जून ।जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अभय कुमार सूर्यवंशी और आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 12.06.2025 को शाम 07:00 बजे बुधराम साहू निवासी ग्राम बसंतपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसका बेटा किशन साहू रोड तरफ घूमने निकला था, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने अगवा कर लिया और 17 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपियों ने युवक के पिता को फोन कर धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो उसके बेटे को मार दिया जाएगा।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना जांजगीर एवं सायबर सेल की टीम गठित कर घटना स्थल रवाना की गई। पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल और दो स्कूटी बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

  • अभय कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11 कुलीपोटा थाना जांजगीर जिला जांजगीर-चांपा
  • आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहु पति सलमान खान उम्र 26 वर्ष निवासी वैगिनबंधान भोजपुर चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर प्रदीप दुबे, शहबाज अहमद का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button