हनीट्रैप की आरोपी की एक दिन की रिमांड बढ़ी: राजस्थानी गर्ल पर देवास के डॉक्टर से 9 लाख रु. ऐंठने का आरोप

[ad_1]

देवास26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विगत दिनों एक बहुचर्चित हनीट्रैप का मामला प्रकाश में आया था। इसमें मुख्य आरोपी जोया उर्फ मोनिषा डेविड को एक दिन की और पुलिस रिमांड पर दिया गया है। इसके पहले कोर्ट द्वारा तीन दिन के लिए रिमांड दिया गया था। आज कोतवाली पुलिस ने जोया को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन का रिमांड और दिया गया।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी जोया से कई विभिन्न बिंदुओं पर पुछताछ करने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों जोया उर्फ मोनिषा को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया था। देवास के प्राइम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संचालक पवन चिल्लोरिया द्वारा दिए गए एक 11 पेज के आवेदन के बाद कोतवाली पुलिस ने जोया उर्फ मोनिषा और देवास के दो अन्य डॉक्टर संतोष दाबाड़े और डॉ. महेन्द्र गालोदिया के खिलाफ केस दर्ज किया था। फिलहाल, जोया ही पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि दोनों डॉक्टर अभी पुलिस की पहुंच से दूर है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button