Chhattisgarh

हथियार के साथ पकड़ाया आरोपी, आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


रायपुर, 06 सितम्बर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अवैध हथियारों रखकर अपराध कारित करने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत् उरला पुलिस द्वारा हथियार सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चाकू बरामद किया गया है। आज दिनॉंक 06.09.2022 को नागेश्वन नगर साबून फैक्ट्री के पास चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहे आकाश उर्फ मोनू शर्मा निवासी नागेश्वर नगर बीरगांव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल उरला पुलिस मौके पर पहुॅंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 425/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विधिवत मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।


आरोपी का नाम व पताः-
1.आकाश उर्फ मोनू शर्मा पिता श्रवण शर्मा उम्र 28 साल साकिन नागेश्वर नगर बीरगांव रायपुर थाना उरला जिला रायपुर (छ.ग.)।

Related Articles

Back to top button