हत्या के दोषी को आजीवन कारावास: प्रेम प्रसंग में किया था मर्डर, पत्थरों के बीच मिला था महिला का शव

[ad_1]
खरगोन5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फाइल
खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बमनाला में तीन वर्ष पहले प्रेम-प्रसंग के चलते एक व्यक्ति ने 32 वर्षीय विवाहिता का पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में भीकनगांव न्यायालय के न्यायाधीश नंदराम परमार ने शनिवार को आरोपी मिथुन को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 5 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।
यह था मामला
जिले के भीकनगांव थानाक्षेत्र के ग्राम बमनाला के लेडिया खाली क्षेत्र में पत्थरों में दबी एक महिला का शव 17 मार्च 2020 को मिला था। मृतका की पहचान कमलाबाई पति संतोष उम्र 36 साल निवासी देशगांव की होना पाई गई। मृतिका के भाई महेश पिता गजु निवासी बमनाला से पुछताछ करते उन्होने बताया की उसकी बहन की शादी देशगांव के संतोष के साथ हुई थी और होली का त्यौहार पर वह घर आई थी। यहां वह गेहूं काटने के लिए एक महीने से रुकी हुई थी। उसके गांव का मिथुन पिता अनोखीलाल से मृतका प्रेम प्रसंग चल रहा था और मिथुन उसे परेशान करते रहता था।
घटना के पूर्व ही उसकी बहन मजदुरी करने बिरुल गई थी। वहां से वापस आते समय आरोपी मिथुन ग्राम साईखेडी के पास रोकने का प्रयास किया था। घटना दिनांक की सुबह उसकी बहन कमला शौच करने का बोलकर लेण्डिया खाली तरफ गई थी, जो वापस नहीं आई। गांव की महिलाएं शौच के लिये गई थी, जहां उसकी लाश पत्थरों के बीच नाले में पाईपों के पास दो पत्थरों के नीचे दबी हुई दिखाई दी। उसके बाद मृतिका के भाई महेश ने पुलिस को यह भी बताया कि गांव के मिथुन ने ही उसकी बहन को मारा होगा।
Source link




