हत्या का मामला: चाइनीज चाकू से ड्राइवर ने किया था लिव इन पार्टनर का कत्ल, स्टेशन पर चाय पीते मिला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Driver Had Killed The Live in Partner With A Chinese Knife, Was Found Drinking Tea At The Station

भोपाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सीएम हाउस के पास बोट क्लब पर हुई इकरा की हत्या का मामला

सीएम हाउस के पास बोट क्लब पर शनिवार रात महिला की हत्या करने वाले लिव इन पार्टनर को श्यामला हिल्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वारदात के लिए 7.5 इंच लंबे चाइनीज चाकू का इस्तेमाल किया था। अपने बचाव में आरोपी ने पुलिस से कहा है कि वह महिला से होने वाले आए दिन के विवाद से तंग आ गया था। शनिवार को दोनों दिनभर साथ घूमे, लेकिन शाम के वक्त बोट क्लब पर उनमें फिर बहस हो गई। बात बढ़ी तो जेब में रखे चाकू से आरोपी ने लिव इन पार्टनर पर हमला कर दिया।

टीआई उमेश यादव ने बताया कि इस हमले में जान गंवाने वाली 18 वर्षीय इकरा खान के माता-पिता का 3 साल पहले कोरोनाकाल में निधन हो गया था। इसके बाद वह अपने पड़ोस में रहने वाले मोहसिन के साथ लिव इन में रहने लगी। तीन महीने पहले दोनों में विवाद होने लगा तो वह अपनी मौसी के पास रहने आ गई। 29 अगस्त को इकरा ने मोहसिन के खिलाफ निशातपुरा थाने में मारपीट का केस दर्ज करवाया था। इकरा इन दिनों हबीबगंज स्थित एक टी शॉप में काम कर रही थी। शनिवार शाम को इकरा ने अपनी मौसी से कहा कि अब वह टी शॉप में काम नहीं करेगी। उसे शॉप से मिली यूनिफॉर्म बदलकर बकाया पेमेंट वापस लेनी थी। साथ चलने के लिए उसने मोहसिन को कॉल कर बुलाया। दोनों 80 फीट रोड अशोका गार्डन में मिले फिर यूनिफार्म लौटाकर शाम साढ़े सात बजे बोट क्लब पहुंच गए।

यहां एक घंटे घूमने के बाद कुछ देर के लिए होटल रंजीत के पास लगे इमली के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। पुरानी बातों को लेकर दोनों में फिर विवाद होने लगा और गुस्से में मोहसिन ने इकरा के गले पर चाकू से वार कर दिया। ज्यादा खून बहता देख मोहसिन वहां से फरार हो गया, इस बीच इकरा की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button