‘कांग्रेस के लोग कम पढ़े लिखे, हर तरफ करते महंगाई का शोर’ – BJP प्रमुख जेपी नड्डा

इस साल मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग कम पढ़े लिखे हैं कि हर तरफ महंगाई को लेकर शोर मचाते रहते हैं। लेकिन, उन्हे पता नहीं कि मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत है।

लोकसभा चुनाव और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल पहुंचे। वहीं, बूथ लेबिल कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। वहीं, भोपाल पहुंचे कर जेपी नड्डा ने कांग्रेस को जमकर घेरा।

इसके साथ ही पिछले सप्ताह हुई पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वो बैठक नहीं एक फोटो सेशन है। यदि लोगों को वंशवाद, तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के अलावा अगर विकास चाहते हैं। तो उनकी पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करना चाहिए। लोगों को ये समझना चाहिए कि मोदी ने देश को वंशवाद, तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति से निकालकर विकासवाद की राजनीति को आगे बढाया है।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान शहडोल जिले में जनजातीय वर्ग के लोगों के साथ भोजन करेंगे। इसके साथ ही लालपुर में विशाल जनजाति सम्मेलन में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन और राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ करेंगे।

Related Articles

Back to top button