हड़कंप: टक्कर के बाद वृद्ध को अस्पताल लाया, मौत हुई तो शव कार में छोड़ भाग गया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • After The Collision, The Old Man Was Brought To The Hospital, When He Died, The Body Left In The Car And Fled

इंदौर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • हड़कंप मचने पर पुलिस अस्पताल पहुंची, कार जब्त कर पीएम करवाया

जिला अस्पताल में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक कार में एक बुजुर्ग का इलाज करवाने आया। जैसे ही युवक ने देखा कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी तो वह अपनी कार सहित शव छोड़कर भाग गया। पुलिस को पता चला कार वाले ने ही उन्हें टक्कर मारी थी। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

चंदन नगर टीआई अभय नेमा के अनुसार मृतक की पहचान 60 वर्षीय रिजवान पिता हमीद उल्ला निवासी आमवाला रोड के रूप में हुई। लोगों ने बताया वे रोज की तरह सुबह अपना काम करने बेकरी पर जा रहे थे। धार रोड स्थित ग्राम बांक के पास वे बेकरी तक पहुंचे थे, तभी कार (एमपी09 एन4320) चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। वह कार के बोनट पर गिरे। लोगों की मारपीट से बचने युवक उन्हें जख्मी हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस कार जब्त कर उसके मालिक व चालक को तलाश रही।

पुलिस ने कुछ देर बाद ही मृतक की पहचान कर ली
जिला अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति अपनी मारुति कार में एक शव छोड़कर भाग गया था। डॉक्टरों ने देखा दरवाजा खुला था और शव अंदर था। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद ही मृतक की पहचान हो गई।
– प्रदीप गोयल, सिविल सर्जन जिला अस्पताल

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button