International

सड़क हादसे में युवक की मौत:दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर, एक की हालत गंभीर

दंतेवाड़ा जिले में आमने-सामने से दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों में सवार युवक काफी दूर जाकर गिरे। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, चितालुर का रहने वाला युवक लोकेश ठाकुर (28) दंतेवाड़ा की तरफ से कटेकल्याण की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने बाइक से दूसरा युवक मुन्ना भास्कर आ गया। करीब 9 बजे बालूद ग्राम पंचायत के कुआंपारा में दोनों बाइकों में आमने-सामने से टक्कर हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों युवक काफी दूर जा गिरे। हादसे में लोकेश ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक बेहोशी की हालत में सड़क पर ही पड़ा हुआ था। मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर इन पर पड़ी। फिर गांव के अन्य ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button