सड़क सुरक्षा सप्ताह का छठा दिन: ट्रैफिक पुलिस ने 100 वाहन चालकों का यलो कार्ड बनाया, अंजड़ में हेलमेट पहनकर निकाली रैली

[ad_1]
बड़वानी42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के छठे दिन यातायत थाना परिसर में वाहन चेकिंग के दौरान आमजन को होने वाली परेशानी व समय अभाव को देखते हुए यलो कार्ड शिविर आयोजित किया गया। यातायत थाना प्रभारी रजनी भार्गव ने बताया की यदि आपके पास यलो कार्ड है तो आपको अपने वाहन के साथ सभी दस्तावेज रखने की जरूरत नहीं है शिविर में 100 वाहन चालको के द्वारा अपने वाहन के दस्तावेज जैसे – बीमा ,पी यू सी ,लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड आदि का वेरिफिकेशन करवा कर येलो कार्ड बनवाए गए। शिविर में लायंस क्लब बड़वानी से लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी, डिस्टिक केबिनेट सेक्रेट्री लॉयन राम जाट की मुख्य भूमिका रही। थाना यातायात से एएसआई राजेंद्र अटोदे, एएसआई सदाशिव कुमरावत, प्रधान आरक्षक बद्री लाल राठौर , विक्रम मोरी आरक्षक जितेन, गजेंद्र, अंतिम, अरविंद ,सुखराम, तस्लीम, महिला आरक्षक संतोष उपस्थित रहे।
इधर अंजड़ में बाइक रैली निकाल दी हेलमेट पहनने की सलाह
अंजड़ थाना क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में चल रहे यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत पुलिस थाना अंजड़ के समस्त स्टाफ द्वारा दो पहिया वाहन हेलमेट रैली निकाली गई उक्त रैली द्वारा हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने तथा यातायात के नियमों का पालन करने संबंधी संदेश दिया गया। उक्त हेलमेट वाहन रैली नवीन पुलिस थाना अंजड़ से प्रारंभ होकर नवलपुरा, न्यायालय परिसर रोड, बस स्टैंड, सर्राफा, धान मंडी, मारू मोहल्ला, हनुमान मोहल्ला, श्री कृष्ण चौक होते हुए नवीन थाना अंजड़ पर समाप्त हुई। रैली में शामिल समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हेलमेट पहना गया था।






Source link