सड़क पर यमराज निकला: हेलमेट नहीं पहनने वालों को जागरुक किया, ट्रैफिक पुलिस ने अनांउस कराया- कल से हेलमेट अनिवार्य वरना होगी कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Agar malwa
- Those Who Do Not Wear Helmets Were Made Aware, Traffic Police Announced Helmets Are Mandatory From Tomorrow Or Else Action Will Be Taken
आगर मालवाएक घंटा पहले
आगर मालवा में यातायात पुलिस अब सख्ती से हेलमेट अनिवार्य पहनने पर जोर दे रही है। यही कारण है कि पिछले दिनों सड़क पर वाहन चालकों को समझाइश देने के बाद गुरुवार को यातायात पुलिस सड़क पर यमराज बने कलाकार को लेकर निकली और वाहन चालक को हेलमेट नहीं पहनने के दुष्परिणाम से अवगत कराती दिखाई दी।
इस दिन अनाउंस के माध्यम से पुलिस के द्वारा हेलमेट अनिवार्य पर जोर देते हुए हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की बात कहीं और कहा कि यदि हेलमेट पहनकर वाहन नहीं चलाएंगे तो पुलिस सख्ती करेगी और शुक्रवार से ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश पर अब हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, नहीं पहनने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि हेलमेट सुरक्षा के लिए आवश्यक है और इसको पहनकर ही वाहन चलाएं।

Source link




