सड़क दुर्घटना में ड्राइवर सहित दो की मौत: अनूपपुर से प्रयागराज जा रही बस रीवा जिले में खड़े ट्रक में भिड़ी

[ad_1]

अनूपपुर30 मिनट पहले

अनूपपुर से चलकर रीवा के रास्ते उप्र के प्रयागराज की ओर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर में बस ड्राइवर और एक यात्री की मौत हो गई। हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं। बस क्रमांक एमपी18 पी 0699 बुधवार तड़के तीन बजे रीवा जिले के टिकुरी ओवरब्रिज के समीप पहुंची, तभी सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना के समय स्लीपर बस में सवार यात्री सो रहे थे।

डायल 100 की सूचना के बाद थाने का अमला 108 एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचा। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे करीब 30 यात्रियों को बाहर निकालकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बस ड्राइवर व एक यात्री को मृत घोषित कर दिया है। ये दुर्घटना गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी 32 गांव से गुजरने वाले एनएच-30 पर हुई है।

अनूपपुर से रात में हुई थी रवाना

बस हादसे के बाद रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक का फिटनेस निरस्त कर दिया है। बस शहडोल परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। इसकी फिटनेस 24 मार्च 2024 तक एवं बीमा आठ अगस्त 2023 तक पाया गया है। परमिट आठ फरवरी 2023 तक जारी है। यह बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से उप्र के प्रयागराज जा रही थी। बस मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अनूपपुर से रवाना हुई थी।

हादसे में ये हुए घायल

इस बस में अनूपपुर जिले से बस में संजय गुप्ता सवार थे। बस हादसे में ड्राइवर रामराज (62) निवासी बनारस यूपी और शहडोल निवासी 25 वर्षीय रजक की मौत हो गई है। घायलों में संजय गुप्ता पुत्र चंद्रिका पीडी गुप्ता (32) निवासी अनूपपुर, गुलन सिपथैन पति खुरसीद अहमद (30) निवासी नौरोजाबाद उमरिया, तनुजा बेग पति सिरूद्दीन सिद्दीकी (36) निवासी नौरोजाबाद उमरिया, अमन कुमार पुत्र मनोज कुमार (17) निवासी हापुड़ यूपी, रिजवान अहमद पुत्र मोहम्मद मुसा (21) निवासी अकबरपुर पटना, शुभम जायसवाल पुत्र संतलाल जायसवाल (29) निवासी चाकघाट रीवा, रिगवाना पति फारूख अहमद (50) निवासी प्रयागराज, अनिल द्विवेदी पुत्र शंभू प्रसाद द्विवेदी (49) निवासी चाकघाट रीवा, सुबेदार मौर्या पुत्र कालूराम मौर्या (40) निवासी बदलापुर जबलपुर, शंकरलाल पुत्र तेरसू (60) निवासी गौरा खौधियारा, शिवशंकर पुत्र रनरकलहा (29) निवासी लोत्तरा, रमेश गडरिया पुत्र दौलत प्रसाद (50) निवासी भन्नी भामाराहा शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button