सड़क दुर्घटना में घायल वृद्धा की मौत: टक्कर के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया ड्राइवर

[ad_1]
पन्ना27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पन्ना जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था ठप होने की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जय स्तम्भ पार्क के समीप टिकुरिया मोहल्ला निवासी रामकुंवर पति द्वारका प्रसाद त्रिपाठी (80) को मंगलवार को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी का ड्राइवर घायल वृद्धा को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवा गया था, लेकिन इलाज के दौरान गुरुवार को वृद्धा की मौत हो गई।
महिला रामकुंवर नगर के जय स्तंभ पार्क के पास से गुजर रहीं थी। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वाहन चालक व उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति आनन-फानन इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल ले गए। जहां से वृद्धा को भर्ती करवाने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। जानकारी लगते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने कोतवाली थाना में घटनाक्रम की शिकायत कर दी है। कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
Source link