सड़क किनारे पावरलूम रखकर तैयार किया तिरंगा: राहुल गांधी से बुनकरों ने अपनी समस्याएं बताई, शहर में 30-70 हजार लोग पावरलूम से जुड़े है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Weavers Told Their Problems To Rahul Gandhi, 30 70 Thousand People Are Associated With Powerlooms In The City.

बुरहानपुर33 मिनट पहले

बुनकरों के शहर बुरहानपुर में करीब पावरलूम से जुड़े 30 हजार से लेकर 70 हजार से अधिक परिवार के लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। लेकिन सब्सिडी सहित अन्य समस्याओं को लेकर पावरलूम उद्योग इन दिनों मंदी के दौर से गुजर रहा है। जिसे लेकर बुधवार को बुनकरों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। उनसे अपनी समस्याएं संसद में उठाने की मांग रखी है।

बुनकरों ने कहा कि पावरलूम पर सब्सिडी बराबर नहीं मिल पाती है। इसके साथ ही इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर होटल पंचवटी के सामने पावरलूम रखकर बुनकरों ने तिरंगा तैयार किया। सुरक्षा व्यवस्था के चलते राहुल गांधी यहां तो नहीं रुक पाए, लेकिन इससे पहले उन्होंने बुनकरों से मुलाकात की थी। जहां राहुल गांधी ने उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया है।

पावरलूम बुनकर उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है। इसे लेकर हमने राहुल गांधी से चर्चा की है कि वहीं बुनकर समाज के प्रमुख इकराम अंसारी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमें अलग से समय दिया था, उन्होंने काफी देर तक समस्या को समझा और संसद में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने की बात भी कही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button