स्व सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण: नल-जल योजना को सफल बनाने के लिए लोगों को शामिल करें, जल संरक्षण की शपथ दिलाई

[ad_1]
डिंडौरी6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी में रविवार को पीएचई विभाग ने प्रदेश स्थापना के साप्ताहिक कार्यक्रम के में जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से चर्चा की। कृषि विज्ञान केंद्र में जल संरक्षण एवं भू जल संवर्धन पर संगोष्ठी की गई।
इसमें बताया कि जिले में विभिन्न नल-जल योजनाओं की सफलता के लिए लोगों को शामिल करें। इसके लिए चलचित्र प्रदर्शन कर योजना के सफलता के बारे में बताया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा ने जिले में नल जल योजना का क्रियान्वयन एवं इसके अधोसंरचना विस्तार से अवगत कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के द्वारा नल जल योजना के निरंतर संचालन के लिए प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रकाश मिश्रा, प्राचार्य हाई स्कूल बछरगांव द्वारा जल की बचत, उपयोगिता और संवर्धन पर चर्चा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के भू जलविद पंकज सोनी के द्वारा भी नलकूपों के संवर्धन एवं रिचार्ज पर विस्तृत चर्चा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि जिले की भौगोलिक संरचना इस प्रकार है कि भूमिगत जल का रिचार्ज करने हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता है।कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों के द्वारा संरक्षण करने का प्रण लिया गया। अपने जल स्त्रोत को प्रदूषण से बचाना तथा नलकूप के पुनर्भरण की शपथ ली।
Source link