स्वास्थ्य सुविधा में होगा सुधार: राजगढ़ के अस्पतालों को मिले 19 नए डॉक्टर

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले को विभन्न अस्पतालों के लिए 19 नए डॉक्टर मिले है। हालांकि जिले में डॉक्टरों के खाली पदों के अनुरूप यह संख्या बहुत कम है। लेकिन इनकी ज्वाइनिंग के बाद काफी हद तक जिले की स्वास्थ्य सेवाए सुधरने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरा करने वाले 1396 विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों को अलग-अलग जिलों में पदस्थापनाएं की है।
बता दें कि मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद संबंधित चिकित्सक को 1 साल एग्रीमेंट के आधार पर किसी न किसी सरकारी अस्पताल में सेवाएं अनिवार्य रूप से देनी पड़ती है इसके बाद ही संबंधित चिकित्सक की चिकित्सा डिग्री या डिप्लोमा पूरा माना जाता है। इसी आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा डिग्री प्राप्त करने के बात 19 नए डॉक्टर को राजगढ़ जिला अस्पताल ,सिविल अस्पताल ,ब्यावरा सिविल अस्पताल, सारंगपुर एवं जीरापुर अस्पताल में पदस्थापना की है ।
जिले में ये डॉक्टर देंगे सेवाएं
राजगढ़ जिले के लिए जिन 19 नए डॉक्टरों को पोस्टेड किया गया है।उनमें जिला अस्पताल राजगढ़ के लिए डॉ. आकांशा कपूर, डॉ ईशान खन्ना, डॉ बी.प्रीथी, डॉ पारुल मुरब, डॉ आयुषी अग्रवाल, डॉ मोनिका बरखाने, डॉ परिधि चौकसे, डॉ विवेक विनय कुमार, डॉ धर्मेंद्र मालवीय, डॉ सुयश गुप्ता शामिल है। इसी तरह सिविल अस्पताल ब्यावरा के लिए डॉ.एलवीना खान, डॉ मुलायम एस यादव, डॉ पंड्या दिलीप कापदेव ,डॉ. नयन ,डॉ जूली के जॉन ,सिविल अस्पताल सारंगपुर के लिए डॉ भारती लोधी,डॉ रानी बीचोटजिया,डॉ वीणा कुमारी शामिल है। इसी तरह जिरापुर अस्पताल में डॉ शिवानी अपनी सेवाएं देंगी ।
Source link