Chhattisgarh

CG BREAKING : मतदान से पहले नक्सलियों ने दो जगह किया IED ब्लास्ट, दो जवान घायल

कांकेर/नारायणपुर, 6 नवंबर ।  छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. इसमें बस्तर की सभी 12 सीटें शामिल हैं. वहीं मतदान से एक दिन पहले नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट किया है, जिससे एक जवान घायल हुआ है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं कांकेर जिले में भी आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में आईटीबीपी 53 के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें आईटीबीपी 53 का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा.

वहीं कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना के रेंगावाही में भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसे एक जवान घायल हुआ है. रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास पुलिया में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसकी चपेट में सर्चिंग पर निकले जवान आया. घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि आईईडी ब्लास्ट होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button