स्वास्थ्य केंद्र बंद मिलने पर कार्रवाई: गेट पर प्रसूता के तड़पने पर अस्पताल प्रबंधक से CMHO ने मांगा जवाब

[ad_1]
अनूपपुर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगवानी अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही सामने आई थी। यहां पर प्रसव पीड़ा से 25 वर्षीय राधा जयसवाल कराहती रही, लेकिन समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो सके थे। पीड़िता आधे घंटे से अधिक के समय तक निगवानी अस्पताल के गेट के बाहर ही तड़पती रही। स्थानीय लोगों ने स्टाफ नर्स को बुलाकर लाया तब जाकर उसे अनूपपुर रेफर किया गया था।
मामला सामने आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को नोटिस जारी करते हुए कोतमा खंड चिकित्सा अधिकारी से जवाब मांगा है। नोटिस में उल्लेख है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगवानी, विकासखंड कोतमा में 26 अक्टूबर को सुबह 10:00 से 11:00 बजे के बीच जर्रा टोला से गर्भवती महिला प्रसव के लिए आई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगवानी के अस्पताल परिसर में ताला लटका हुआ था। अस्पताल परिसर में एक भी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। इस तरह की घटना से स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण सुविधाओं के प्रति लापरवाही व उदासीनता प्रतीत होती है । इस पूरी घटना की जांच कर तीन दिनों के अंदर खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा को जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source link