हरदा के 495 हितग्राहियों को मिली प्रधानमंत्री आवास की सौगात: धनतेरस पर प्रभारी मंत्री व कृषि मंत्री ने हितग्राहियों को वितरित किए स्वीकृति पत्र

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • On Dhanteras, Minister In Charge And Agriculture Minister Distributed Acceptance Letters To The Beneficiaries

हरदा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी है। सतना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली शामिल होकर संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

हरदा के रूपीपरेटिया गांव में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री व हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ-साथ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में लाभान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भेंट किए और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री द्वय ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित होने वाली पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ भी किया।

कुल 495 हितग्राहियों को मिली आवास की सौगात

धनतेरस के अवसर पर जिले के 495 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात मिली है।इस योजना के तहत उनके पक्के आवास,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली आर्थिक मदद से बन कर तैयार हो चुके हैं, और वे अपने नए घर में ही दीपावली मनाएंगे।इनमें जनपद पंचायत हरदा के 140, जनपद पंचायत टिमरनी के 170 तथा जनपद पंचायत खिरकिया के 185 प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही शामिल है।

कृषि मंत्री पटेल तथा प्रभारी मंत्री सिलावट ने ग्राम रन्हाई कला के सुनील को विकलांग पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र दिया तथा पुष्पा बाई को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया।रन्हाईकला ग्राम के ही किशोर एवं अनिता को निशक्त पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सावित्रीबाई, अमरदास व कलीबाई को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। दयाराम भागीरथी व सरोज को वृद्धावस्था पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।इस दौरान मंत्रीद्वय ने लाडली लक्ष्मी के तहत कुमारी कृतिका व गौरिका को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

भाटपरेटिया में 60.70 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना का भूमि पूजन किया। उन्होंने इसके अलावा कोटल्याखेड़ी में 20 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना का भी भूमि पूजन किया। मंत्री ने ग्राम रूपी परेटिया में 58.72 लाख रुपए की पेयजल योजना का भूमि पूजन भी किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button