भोपाल रेलवे ने गंदगी से कमाए डेढ़ लाख रुपए: 1112 यात्री पकड़े गए; हर यात्री से 135 रुपए बसूले गए

[ad_1]

भोपाल3 घंटे पहले

भोपाल रेलवे स्टेशन ने सिर्फ गंदगी से ही एक महीने में डेढ़ लाख रुपए से कमाई की। यह कमाई भोपाल रेलवे ने गंदगी फैलाने वाले रेल यात्रियों से बसूलकर कमाई। रेलवे की टीम ने अक्टूबर 2022 में गंदगी फैलाने वाल 1 हजार 112 लोगों को पकड़ा। उनसे टीम ने 1 लाख 51 हजार 10 रुपए का जुर्माना लिया।

डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ नियमित उद्घोषणा द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में धूम्रपान एवं गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है। लापरवाह यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के सात माह (अप्रैल-2022 से अक्टूबर 2022 तक) में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में स्टेशन परिसर में गंदगी करते 4 हजार 407 लोगों को पकड़ा।

इनसे कुल 5 लाख 96 हजार 690 रुपए जुर्माना लिया गया। बंदोपाध्याय ने बताया कि भोपाल मंडल रेल प्रशासन संरक्षित, सुरक्षित एवं सुगम ट्रेन परिचालन के साथ ही अपने रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुंदर एवं सुखद अनुभूतिपरक वातावरण मुहैया कराने के प्रति कृत संकल्प है। यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें। स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों में रेल प्रशासन का सहयोग करें।

काशी–तमिल समागम की पहली ट्रेन शुक्रवार को इटारसी स्टेशन आएगी

काशी-तमिल समागम कार्यक्रमों की श्रंखला में रामेश्वरम से चलकर-बनारस की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 22535 में यात्रा करने वाले दक्षिण भारतीय यात्री प्रतिनिधियों का पहला जत्था शुक्रवार 18 नवंबर को इटारसी स्टेशन पर पहुंचेगा। जहां पर काशी-तमिल समागम प्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार स्टेशन पर किया जाएगा। इस ट्रेन को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि तथा केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा मत्स्य और पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन द्वारा चेन्नई एग्मोर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

काशी- तमिल समागम एक्सप्रेस।

काशी- तमिल समागम एक्सप्रेस।

काशी- तमिल समागम कार्यक्रमों की निरंतर श्रंखला में दक्षिण भारत से काशी के लिए 13 ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं, जिसमे संगम के तहत रामेश्वरम, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, चेन्नई से यात्रीगण अपनी यात्रा शुरू करेंगे। पहली ट्रेन मंडल के इटारसी स्टेशन पर 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे पहुंचकर, 12.10 बजे बनारस के लिए रवाना होगी।

काशी तमिल समागम 2022 आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में भारत सरकार की एक पहल है। यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना का उत्सव होगा और तमिल भाषा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का भी उत्सव मनाया जा रहा है। जिसका एक नजारा शहर के स्टेशन पर भी देखने को मिलेगा। वाराणसी में 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक महीने भर चलने वाला काशी तमिल संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इन ट्रेन सेवाओं में तमिलनाडु के कुल 2592 प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिसके प्रत्येक रेक में 216 यात्री होंगे तथा यह ट्रेन मार्ग में 21 स्टेशनों पर रुकेंगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button