Chhattisgarh

स्वस्थ जीवन हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है – महामहिम राज्यपाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – यह शिविर ना केवल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है , बल्कि जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक अनुकरणीय उदाहरण है। स्वस्थ जीवन हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है , वर्तमान समय में जब हमारी जीवनशैली तेजी से बदल रही है तो स्वस्थ रहने के लिये नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूकता अत्यंत आवश्यक हो गई है।


उक्त बातें महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने आज धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मांढ़र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रांगण में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का उद्घाटन करते हुये उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कही और लोगों को जांच एवं उपचार के लिये प्रेरित किया। यहां हमारा समर्पण ट्रस्ट एवं विभिन्न संस्थानों के सहयोग से आयोजित निःशुल्क शिविर में विभिन्न रोगों की जांच एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया गया। इस शिविर में राज्यपाल डेका बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। महामहिम ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य ना केवल स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाना है , बल्कि लोगों को यह समझाना भी है कि बीमारी का समय पर पता लगाकर उसका ईलाज करना कितना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिये भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि थोड़ा रक्तदान करके आप मानवता की बड़ी सेवा कर सकते हैं। रक्तदान महादान है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिये। राज्यपाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को वर्ष 2025 तक टी.बी रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। देश एवं प्रदेश सरकार इस दिशा में बहुत कार्य कर रही है , देश को टी.बी. मुक्त करने के लिये सभी को मिलकर कार्य करना होगा। समाज में जागरूकता लायें कि टी.बी. रोग लाईलाज नहीं है। नियमित दवाई लेकर इससे मुक्त हो सकते हैं।

महामहिम ने सभी से अपील करते हुये कहा कि अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें , नियमित जांच करायें , संतुलित आहार लें , व्यायाम करें और नशामुक्त जीवन अपनायें। उत्तम स्वास्थ्य , परिवार , समाज और राष्ट्र की समृद्धि का आधार है। शिविर का अधिकतम लाभ उठायें और अपने जीवन को स्वस्थ , संतुलित और खुशहाल बनाने की दिशा में कदम बढ़ायें। उन्होंने शिविर आयोजन के लिये ‘हमारा समर्पण ट्रस्ट‘ और उनके सहयोगियों चिकित्सकों , स्वास्थ्यकर्मियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा , गंगाराम अस्पताल दिल्ली की निदेशक (निवारक स्वास्थ्य और कल्याण) डॉ. सोनिया रावत , लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. वेदप्रकाश चतुर्वेदी , एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेणु राजगुुरू सहित विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ , क्षेेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button