Chhattisgarh

स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार अत्यंत प्रभावशाली इम्युनिटी बूस्टर – डॉ. नागेन्द्र शर्मा

कोरबा, 18 सितम्बर ।विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर अति शुभ पुष्य नक्षत्र में “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय दुकान क्रमांक 10,11 महानदी कांपलेक्स निहारिका रोड कोरबा मे बच्चे रहे स्वस्थ योजनान्तर्गत 17 सितंबर 2025 बुधवार को पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेसन प्रोग्राम के तहत नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा बच्चो स्वर्ण बिन्दु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया गया।

स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार के बारे में बताते हुए संस्थान के चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार 16 संस्कारों में से एक संस्कार है, जो बच्चे के जन्म से लेकर 18 वर्ष तक की आयु तक कराया जाता है। स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार आयुर्वेद चिकित्सा की वह धरोहर है जो बच्चों में होने वाली मौसमी बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा करता है। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य में स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। यह अत्यंत ही प्रभावशाली इम्युनिटी बूस्टर है, जो बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।

स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार में नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा श्रीमती प्रतिभा शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, कमल धारिया, अश्वनी बुनकर, राजकुमार पटेल, देवबली कुंभकार, सिद्धराम सारथी, राकेश इस्पात, पिंकी बरेठ, कमला कुंभकार एवं हर्ष नारायण शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button