राज्यसभा सांसद विवेक तनखा उतरे तालाब में: विधायक विनय सक्सेना को दी बधाई , पर्यावरण को बचाने उतर रहे हैं नेता खुशी की हैं बात

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Congratulations To MLA Vinay Saxena, Leaders Are Coming Down To Save The Environment, It Is A Matter Of Happiness

जबलपुर33 मिनट पहले

मध्यप्रदेश में आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में स्वच्छता को लेकर कांग्रेस ने एक अहम कदम उठाया है और इसी स्वच्छता के सहारे मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार भी बनाना चाह रही है। अब इसी कवायद में जबलपुर में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा और उनके तमाम विधायक शहर के बीचो बीच स्थित हनुमान ताल तालाब पहुंचे और तालाब सफाई में अपना श्रमदान किया।

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने अपने तीन कांग्रेस विधायकों के साथ हनुमानताल में नौका सवारी भी की इस दौरान उन्होंने घाट पर जमे कचरे को हटाया। राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे कार्यकर्ता स्वच्छता को लेकर लगातार अपना श्रमदान कर रहे हैं। विवेक तंखा ने कहा कि का ने कहा कि विधायक विनय सक्सेना को मैं बधाई देना चाहता हूं कि वह है वह राजनीति से हटकर स्वच्छता पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी जबलपुर के लिए खुश किस्मती की बात है कि शहर के बीचो बीच एक इतना अच्छा तालाब है जो कि बहुत ही स्वच्छ है। विधायक विनय सक्सेना ने शहर के तालाब की स्वच्छता की जो शुरुआत की है उसके लिए मैं उनका धन्यवाद देना चाहता हूं।

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के साथ पूर्व वित्त तरूण भनोत , पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि कहा कि विधायक विनय सक्सेना ने ना सिर्फ पर्यावरण बल्कि स्वच्छता के लिए भी एक अनूठा कदम है। उन्होंने कहा कि आप विदेशों में देखेंगे तो वंहा हर तरफ साफ स्वच्छ तलाब दिखेगा जहां पर लोग घूमते हुए नजर आएंगे। पर अब हनुमान ताल में भी इस तरह का स्थान विकसित किया जाएगा जहां पर कि लोग अपने परिवार के साथ घूमने आए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button