Chhattisgarh

सक्ती में CHO का अपहरण, भाई से मांगी फिरौती…फोन पर बोले- छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देंगे; किडनैपर्स की तलाश जारी

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में CHO का अपहरण कर लिया गया। CHO अनुपमा जलतारे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। किडनैपर्स ने CHO के भाई को फोन कर फिरौती मांगी है। घटना गुरुवार के शाम की है। शुक्रवार को भाई कलेश्वर जलतारे ने पुलिस में मामले की शिकायत की। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिलहाल, एक ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो से अपहरण और फिरौती जैसी बात सामने आ रही है। ऑडियो में अपहरण के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन कर फिरौती मांगी है।

जान से मारने की धमकी

किडनैपर्स ने फोन कर भाई से गाली-गलौज की। साथ ही बहन को जान से मारने की धमकी दी। ऑडियो में सुना जा सकता है कि किडनैपर्स CHO के छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देने की धमकी दे रहा है।

मामले की जांच जारी

बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि सक्ती में अपहरण की एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर रिपोर्ट लिख ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जिस जगह अपहरण की बात कही जा रही है, वहां से अपहरण की पुष्टि नहीं हो रही है।

Related Articles

Back to top button