स्वतंत्रता का अर्थ नियंत्रित नियमयुक्त व्यवहार- नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा

कोरबा, 16 अगस्त । महानदी काम्प्लेक्स निहारीका में श्री शिव आयुर्वेद वेलनेस सेंटर पंचकर्म चिकित्सालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह महानदी काम्प्लेक्स परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया।

सर्वप्रथम ध्वज का पूजन कर ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय वंदेमातरम के उदघोष के साथ मुख्य अतिथि की आसंदी से नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सुस्वास्थ्य की दृष्टि से स्वतंत्रता एवं स्वच्छंदता का अंतर समझाते हुये कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वछंदता नही है वरन अनुशासित एवं नियमयुक्त कर्म है जो कि निरोगी जीवन हेतु अति आवश्यक है। स्वतंत्रता में दो शब्द “स्व” अर्थात स्वयँ “तंत्र” अर्थात नियम, प्रबंध युक्त व्यवस्था, मतलब आयुर्वेद शास्त्र में जो नियम बताये गये हैं उन नियमों का अनुपालन कर जीवन जीना ही स्वतंत्रता है न कि नियमों को तोड़कर जीने में। स्वछंदता नियंत्रणहीन व्यवहार है और स्वतंत्रता नियंत्रित नियमयुक्त व्यवहार। और नियंत्रित नियमयुक्त व्यवहार से ही सुस्वास्थ्य की प्राप्ति होगी औऱ जीवन निरोगी होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन अपनी ऊर्जामयी वाणी में नेत्र नंदन साहू ने कीया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महानदी काम्प्लेक्स के कोषाध्यक्ष अंदाज कलेक्शन के संचालक संतोष अग्रवाल ने किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, महानदी काम्प्लेक्स के हरेंद्र साहू, विजेंद्र गुप्ता, फिरोज मेमन, विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, प्रतिभा शर्मा, डॉ.वागेश्वरी शर्मा, पवन मोदी, शिव जायसवाल, गजेंद्र राठौड, सुधीर सक्सेना, नेत्रनंदन साहू, अश्विनी बुनकर, अरुण मानिकपुरी, कमल धारिया, देवबलि कुंभकार, राजकुमार पटेल, कमला कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल एवं हर्ष नारायण शर्मा के अलावा बड़ी संख्या मे महानदी काम्प्लेक्स के समस्त व्यापारी बंधु एवं नागरिकगण उपस्थित थे।