मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना: खरगोन बड़वाह में 89 जोड़ों का हुआ निकाह, 38 हजार रुपए का सामान किया भेंट

[ad_1]

खरगोन24 मिनट पहले

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत खरगोन और बड़वाह नगरीय निकायों में रविवार को निकाह के आयोजन हुए है। खरगोन नगर पालिका ने जीरो वेस्ट थीम और बड़वाह नगर पालिका ने पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आयोजन किया। इन आयोजनों में प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल वर्चूअली जुड़कर नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत गरीब समाज के लोगों के विवाह का खर्चा सरकार के खर्चे पर कराया जाता है। ताकि गरीब समाज के लोगों को किसी से कर्जा न लेना पड़े, उधार न लेना पड़े और उनका विवाह अच्छे से हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि एक मंच के नीचे एक जगह पर ही समाज के लोग इकट्ठा हो जाए और वर-वधूओं को आशीर्वाद दे इससे अच्छा कोई कार्य हो ही नहीं सकता। इसी के साथ प्रभारी मंत्री पटेल ने मुख्यमंत्री को बधाई देकर सामूहिक निकाह आयोजित कार्यक्रम में समाजजनों को बधाईयां व मुबारकबाद दी।

खरगोन के अंजुमन नगर में आयोजित निकाह कार्यक्रम में 31 जोड़ों ने का निकाह संपन्न हुआ। इसी तरह बड़वाह सीएमओ केशव सगर ने बताया कि यहां 59 नवविवाहितों को पौधे भी भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। खरगोन में हुए आयोजन कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला मुस्लिम कमेटी के जिला सदर रियाजुद्दीन शेख ने बताया कि निकाह सम्मेलन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी धर्मवीर सिंह, विधायक रवि जोशी, कसरावद विधायक सचिन यादव, नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी परसराम डंडीर, सीएमओ प्रियंका पटेल, नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकश चित्ते, हाजी सिराजुद्दीन शेख, अय्यूब सेठ, इनामुद्दीन ठेकेदार, अल्ताफ आज़ाद, सहित अधिकारी एक कर्मचारी मौजूद रहे।

सामग्री के रूप में रेडियो, पंखा, टीवी और आभूषण सौंपे

योजनान्तर्गत प्रत्येक कन्या हितग्राही को शासन की ओर से 11-11 हजार रुपये और 38 हजार रुपये की सामग्री प्रदान करने का प्रावधान है। खरगोन नपा द्वारा टेबल फेन, डायनिंग टेबल, 32 इंच का कलर टीवी, रेडियो और आभूषण व अन्य सामग्री तथा बड़वाह में मिक्सर, सिलाई मशीन, पंखा व आभूषण प्रदान तथा अन्य सामग्रियां भी प्रदान की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button